नगर के गोकुलदास पब्लिक स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

खरगोन ।  नगर के प्रतिष्ठत संस्थान गोकुलदास पब्लिक स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विद्यालय में सुबह से ही देशभक्ति के तराने गूंजते रहे तथा रंगारंग कार्यक्रम का संचालन हुआ। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने अपने अंदाज में आजादी का पर्व मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश जी सी मिश्रा जज साक्षी शुक्ला व प्रियमवदा शुक्ला स्कूल के डायरेक्टर अशोक महाजन चेयरपर्सन सरिता महाजन अकैडमिक डायरेक्टर संजय गुप्ता एवम प्राचार्या मंडला वेदवती ने ध्वज फहरा कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने नृत्य की प्रस्तुति और रोल प्ले किया तथा वरिष्ठ छात्रों ने देशभक्ति पूर्ण गीत से सभी को मंत्रमुग्ध किया । एनसीसी के कैडेट्स ने परेड का प्रदर्शन किया तथा गणमान्य अतिथियों ने परेड की सलामी ली । प्राचार्य श्रीमती मंडल वेदवती ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व उत्साह पूर्वक मनाने से छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है वे शहीदों के विषय में विस्तार पूर्वक जान पाते हैं तथा देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए संकल्पित होते हैं। वही जीसी मिश्रा ने बालकों को संबोधित कर बताया कि यह आजादी हमें बहुत मुश्किल से मिली है इसे सहेजने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन विष्णुप्रिया और शर्विल डिंडोरकर ने किया । गरिमा गोयल ने स्वरचित कविता पाठ किया।

You may have missed