रिटायर्ड रेलकर्मी चैनसिंह पंवार का निधन, देश भक्ति तराने गाते ली विदा

नीमच ।  पश्चिम रेलवे के नीमच पर कार्यरत रहे श्री चैनसिंह पवार का 15 अगस्त सुबह 10.30 बजे लगभग निधन हो गया। वे कु.मानवेंद्र सिंह ,रणवीर सिंह के पूज्य पिताजी थे।स्व पंवार 15 अगस्त प्रात: 9 बजे तक वे सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के समीप फव्वारा चौक पर देश भक्ति के तराने गा रहे थे।जिसके बाद 10 बजे लगभग उनकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान कुछ समय बाद अटैक से निधन हो गया। स्व. चेनसिंह गीत संगीत के शौकीन होकर उनका मन राष्ट्रभक्ति से पूर्ण था। उनके द्वारा 8 अगस्त को टाउन हॉल में आयोजित ,अगस्त क्रांति दिवस पर भी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी।
इसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस पूर्व संध्या पर भी रेलवे इंस्टिट्यूट रेलवे कॉलोनी नीमच मैं भी उन्होंने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी थी।15 अगस्त को उनके अचानक चले जाने से किसी को विश्वास नहीं हुआ। हर कोई अचंभित होकर शोकाकुल हो गया। समाज जनों से शहर के गणमान्य लोगों, सामाजिक संस्थाओं, रिटायर्ड रेलवे पेंशनर्स, भारत विकास परिषद, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, कृति संस्था, फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप,आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

You may have missed