वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम चलाएंगे पैरालीगल वालेंटियर्स

उज्जैन । मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं आर.के. वाणी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  कपिल भारद्वाज तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई की उपस्थिति में कार्यालय में कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर्स की एक मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन प्राधिकरण के कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर सचिव कपिल भारद्वाज द्वारा उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता दिलाने के लिए आगे आकर कार्य करने का आव्हान किया। भारद्वाज के द्वारा उपस्थित पीएलवी से 9 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कर उसमें सहयोग करने तथा पारिवारिक विवादों को निपटवाने मे सक्रिय भूमिका निभाने, निर्धन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा माह सितंबर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस सहित अधिक से अधिक विधिक साक्षरता जागरुकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उन्होंने पीएलवी से उनके कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा उपस्थित पीएलवी को प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए गांव-गांव में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का आव्हान किया गया। मण्डलोई के द्वारा यह भी बताया गया कि यदि किसी क्षेत्र में हत्या, अपहरण या नाबालिक बच्चों के साथ कोई आपराधिक गतिविधि घटित होती है तो ऐसे पीडित व्यक्तियों के लिए मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 का लाभ दिलाने के लिए पीएलवी सहयोग करें।

उक्त बैठक में पैरालीगल वालेंटियर्स रेखा व्यास, अनीता पंवार,  पिंकी यादव,  प्रीति गोयल,  प्रीति धाणक,  रचना शर्मा, दीपमाला सिसोदिया,  जीवंधर जैन, राजेश कासलीवाल, प्रवीण रावत (जैन),  आकाश परमार,  शैलेंद्र गोठवाल, राजकुमार दोहरे,प्रमोद मोबिया आदि उपस्थित रहे।

You may have missed