विभिन्न पेंशन योजना अन्तर्गत ई केवाईसी कराया जाना आवश्यक

उज्जैन ।  सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनान्तर्गत लाभ ले रहे हितग्राहियों के डाटा के शुद्धिकरण एवं सत्यापन हेतु समस्त हितग्राहीयों का ई-केवाईसी कराया जाना अतिआवश्यक हैं।
नगर निगम सीमा क्षेत्र अन्तर्गत इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा परित्यक्ता, निःशक्त मानसिक विकलांग/बहुविकलांग सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशन हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि जिन हितग्राहियों द्वारा आज दिनांक तक अपनी समग्र आई.डी. में आधार ई. केवाईसी नही करवाये गया है तो आज ही अपनी समग्र आई.डी. में आधार ई. केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लेवे। जिन पेंशन हितग्राहियों द्वारा सात दिवस में समग्र आई.डी. में आधार ई. केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में अस्थाई तौर पर पेंशन बंद हो सकती है।

You may have missed