महिदपुर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

महिदपुर ।  प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल महिदपुर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक फादर जार्ज वडक्केल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रार्थना गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए। कक्षा आठवीं की छात्रा दिवा आचार्या द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। छात्र छात्राओं के समूह ने विभिन्न नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए। कक्षा नवमी की छात्रा चाहत बोथरा ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया। रेड हाउस की ओर से शिक्षिका सीता शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय प्रबंधक फादर जार्ज वडक्केल ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी व देश की प्रगति में हम सभी के सामूहिक योगदान के बारे में बताते हुए समान अधिकार समान भागीदारी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ 100 वें स्वतंत्रता दिवस तक विकसित राष्ट्र के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के संकल्प को याद दिलाया गया। तत्पश्चात फैन्सी ड्रेस, काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा बारहवीं की छात्रा गुंजन उथरा द्वारा रेड हाउस की ओर से आभार प्रदर्शित किया। विद्यालय प्राचार्य सोबी थोमस सर ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
अकोदिया मंडी
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद द्वारा नगर के शासकीय व अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थियो की मांग पर नगर परिषद प्रांगण मे मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पारम्परिक झंडा चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष रचना सचिन शर्मा द्वारा जनप्रतिनिधि व् वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति मे झंडा वंदन किया गया। इसके पश्चात नगर परिषद प्रांगण मे मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ पर नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मेवाड़ा द्वारा झंडा वंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप व डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया गया।
प्रतिवर्ष झंडा चौक पर झंडावंदन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे लेकिन जगह की कमी के चलते कुछ ही विद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित होते थे और कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप दिया जाता था। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतू जगह का बदलाव करने के लिए विधार्थियो व अभिभावकों के द्वारा मांग उठाई जा रही थी ताकि हर प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। नगरवासियो की मांग को ध्यान मे रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नप अध्यक्ष रचना सचिन शर्मा की उपस्थिति मे बैठक आयोजित कर कार्यक्रम स्थल का बदलाव करने की सहमति बनाई गई थी। कार्यक्रम का स्थल बदलाव होने से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम मे भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन शर्मा, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अजय राठी,भाजपा नेता जगदीश सितारा, अनिल शर्मा,पार्षद राजू फ्रÞूट,शिवनारायण खत्री,राकेश राठौर, पवन धनगर, राजकुमार परमार,फतेहचंद कुशवाह,अमीर उल्लाह खान,संभव जैन, अरविन्द परमार,नरेंद्र राठौर,परमानंद पांचाल, घनश्याम राठौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष परमार ने किया व् आभार सीएमओ राकेश वर्मा ने माना।
रुनिजा
भाटपचलाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने रुनीजा रेल्वे स्टेशन पर ध्वजा रोहण व सम्मान समारोह ब्लाक अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र सिंह राठौर के मार्गदर्शन आयोजित किया। इस अवसर रुनिजा , माधवपुरा , गजनीखेड़ी , खेड़ावदा , बड़गावा , मसवाड़िया धार , बालोदा लख्खा , बालोदा कोरन , अजडावदा , मालगावड़ी सहित आस पास ग्रामो से आये बड़ी संख्या कांग्रेस पदाधिकारियो ,कार्यकर्ताओ व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ब्लाक अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र सिंह राठौर ने ध्वजा रोहण कर पूर्व मुख्य मंत्री व वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के सन्देश का वाचन कर जन जन तक कांग्रेस की बात पहुचाने का आव्हान किया। इस अवसर पर भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले अभीषेक नागर , दर्शन नागर व युवक कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष स्व. वाल्मीक कौशिक के युवा पुत्र हिमांशु कौशिक, राघवेंद्र कौशिक , का ब्लाक अध्यक्ष ने पुष्पहार से स्वागत कर सम्मान किया।