महिदपुर प्रभु महावीर के जन्मोत्सव पर केसरिया छापे लगाकर निकला चल समारोह

महिदपुर ।  खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ में परम पूज्य आचार्य श्रीमद्विजय दिव्यानंद सुरीश्वरजी के मुखारविंद से कल्पसूत्र वाचन के दौरान प्रभु महावीर का जन्म प्रसंग आने पर जय-जय कारों से आराधना भवन गूंज उठा। त्रिशला नंदन वीर की, जय बोलो महावीर की नारे लगाए। तत्पश्चात खोपरे की चटक एक दूजे को मुंह में खिलाकर प्रभु जन्म की बधाइयां दी और केसरिया छापे पुरूषों के श्वेत वस्त्र पर लगाए गए और महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनकर जुलूस में शरीक हुई। प्रभु प्रतिमा की आकर्षक अंग रचना की गई। रात को आरती पश्चात पालनाजी गाए। जन्म प्रसंग से पूर्व 14 सपनाजी आदि की बोलियां बहुत उत्साह पूर्वक बोली गई।