दैनिक ब्रह्मास्त्र का विश्व संस्कृत दिवस सप्ताहारंभ आयोजन आज शाम, कई शख्सियतों का होगा आगमन

दैनिक ब्रह्मास्त्र उज्जैन।

दैनिक अवंतिका समूह का संस्कृत में उज्जैन से प्रकाशित देश का एकमात्र समाचार पत्र दैनिक ब्रह्मास्त्र के बैनर तले विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर भव्य संस्कृत सप्ताह शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन आज शाम को होगा। संस्कृत सप्ताहारंभ के इस भव्य आयोजन में कई शख्सियतें शिरकत करेंगी। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार सीजी करेंगे। संस्कृत के कई विद्वानों के अलावा बॉलीवुड और छोटे पर्दे की स्टार अभिनेत्री सारिका दीक्षित तथा कलाकार माया गुर्जर की विशेष मौजूदगी रहेगी।
गौरतलब है कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु संस्कृत में प्रकाशित समाचार पत्र दैनिक ब्रह्मास्त्र पिछले 10 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रहा है। गत वर्ष से अखबार समूह द्वारा संस्कृत दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी आज रविवार 20 अगस्त 2023 को सायं 6 बजे हाटकेश्वर धाम, हरसिद्धि की पाल, रामघाट उज्जैन में भव्य संस्कृत सप्ताह शुभारंभ होने जा रहा है । संस्कृत सप्ताहारंभ कार्यक्रम में संस्कृत विद्वान डॉ.तुलसीदास परोहा, डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी, डॉ. शुभम शर्मा, डॉ.उपेंद्र भार्गव, डॉ. संकल्प मिश्र सारस्वतातिथि के रूप में सम्मिलित होकर सत्र को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी सम्मानित आचार्यों को भी सादर आमंत्रित किया गया है।

विशिष्ट संस्कृत आचार्यों का होगा सम्मान

ध्यान रहे कि प्रतिवर्ष रक्षाबंधन पर्व पर संस्कृत दिवस मनाया जाता है। इसके पूर्व दैनिक ब्रह्मास्त्र संस्कृत भाषा को और अधिक प्रसारित, प्रचारित तथा पुनर्स्थापित करने की दिशा में संस्कृत दिवस सप्ताह शुभारंभ मनाने जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में संस्कृत विद्वानों, आचार्यों, शिक्षकों, वेदपाठियों के साथ ही विशिष्ट व आमजनों की गरिमामयी उपस्थिति में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर संस्कृत गीतों पर आकर्षक नृत्य तथा विशिष्ट संस्कृत आचार्यों का सम्मान भी होगा।