खरगोन नाग पंचमी पर खरगोन के श्री दामखेड़ा नाग मंदिर पर लगेगा श्रद्धालुओं का तांतामंदिर के गर्भ गृह में होगा भव्य श्रंगार

मध्यरात्रि से प्रारंभ होंगे धार्मिक अनुष्ठान, परिसर में लगेगा एक दिवसीय मेला

खरगोन । 
नगर के श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर में नाग पंचमी 21 अगस्त सोमवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर के गर्भगृह में बाबा का भव्य श्रृंगार होगा। मंदिर व परिसर में रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा की जा रही है। इस अवसर पर एक दिवसीय मेला भी लगेगा। मंदिर समिति को नगर सहित क्षेत्र के करीब एक लाख श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद है।
श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, उत्सव समिति अध्यक्ष श्याम महाजन व नितिन महाजन ने बताया रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि 12 बजे से धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होंगे। सुबह 5.30 बजे आरती पश्चात बाबा को चोला चढ़ाया जाएगा।
ब्रह्म मुहूर्त से ही दर्शनार्थी श्रद्धालुओं का आगमन होगा। समिति द्वारा नागपंचमी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परिसर में बैरिकेटिंग, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। पर्व पर गौर ट्रैवल्स संचालक विपिन गौर द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए बिस्टान नाका, जैतापुर, गायत्री मंदिर तिराहा, गौर पंप तथा बावड़ी बस स्टैंड से मंदिर तक नि:शुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी। इधर, एक दिवसीय मेले में सभी प्रकार की दुकानें, झूले, सेवा स्टॉल आदि लगाए जा सकेंगे। नरसिंह भंडारी खलघाट व मुकेश भंडारी द्वारा यमुना जल की व्यवस्था की जाएगी।