बड़वानी डॉ. सपना गोयल ने ट्रेनिंग लेकर लेफ्टिनेन्ट की रैंक प्राप्त की

बड़वानी ।  शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बडवानी के वनस्पति विभाग की सहायक प्राध्यापक एवं एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. सपना गोयल ने एन.सी.सी. आॅफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, ग्वालियर से तीन माह की सफल ट्रेनिंग लेकर लेफ्टिनेन्ट की रैंक प्राप्त की है।
यह बडवानी जिले की पहली महिला प्राध्यापक है जिन्होंने यह ट्रेनिंग प्राप्त की है। 15 मई से 12 अगस्त तक आॅफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, ग्वालियर में देश के सभी राज्यों से आये 117 प्रोफेसर को तीन माह का कठोर सैन्य परीक्षण देकर एसोसियट एन.सी.सी. आॅफिसर बनाया गया। भारत के हर राज्य से ट्रेनिंग के लिए तीन से चार प्रोफेसरों का चयन किया गया। जिन्हें ट्रेनिंग के दौरान परेड, ड्रील, फिजीकल एक्सर साइज, योगा, आत्म रक्षा परीक्षण, फायरिंग, मेपरिडिंग ,मेडीकल एमरजेन्सी, आपदा प्रबंधन, टाइम मेनेजमेन्ट, वेस्ट मेनेजमेन्ट, लीडरशीप, एडवेन्चर एक्टीविटी, सोशल एक्टीविटी, राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता कार्यक्रम, आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही एयर फोर्सविजिट, इनफन्ट्रीविजिट, आर्टलरी विजिट, हिस्टोरी कलविजिट, लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेन्ट विजिट की करवाई एवं संपूर्ण जानकारी दी गई । ट्रेनिंग का उददेश्य युवाओं को देश के प्रति जिम्मेदार व अनुशासित बनाना एवं प्रत्येक विपरीत परिस्थितियों में साथ मिलकर काम करना है। वर्तमान में महाविद्यालय में एन.सी.सी. की छात्रा यूनिट भी सक्रिय रूपसे कार्य कर रही है। जिसमें 53 छात्राए पंजीकृत है, इन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. सपना गोयल द्वारा दिया जा रहा है।
इस उपलब्धि पर 36, म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. खंडवा के कर्नल संदीपनी भटटाचार्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा, एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ. एम.एस. मोरे, वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा सत्य एवं महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।