महाकाल की सवारी में नागपंचमी की भीड़ उमड़ी, भारी धक्कामुकी
– पालकी के साथ चलते लोग चलते रहे, मार्ग में सवारी देखने वाले परेशान
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल की सातवीं सवारी सोमवार को नगर में निकली। इस सवारी पर नागपंचमी पर्व का संयोग होने से लाखों लोग बाहर से सवारी देखने उमड़े। इस दौरान सवारी में भारी धक्का-मुक्की हुई।
लोग पालकी के साथ ही भीड़ के रूप में चलते रहे। पुलिस के जवान भी इन लोगों को नहीं रोक पाए। इससे सबसे ज्यादा वो लोग परेशान हुए जो सवारी देखने के लिए मार्ग में खड़े थे। अनावश्यक भीड़ सवारी की उल्टी दीशा में चलती रही।
सड़कों पर रंगोली, रूप धरकर
निकले लोग, डीजे पर नाचे भी
महाकाल की सवारी का लोगों ने अपने अंदाज में आनंद भी लिया। मार्ग में स्वागत में जगह-जगह रंगोली बनाई गई थी। वहीं कई जगह पुष्प वर्षा की गई तो सवारी में कई लोग शिव, हनुमान, राधा-कृष्ण, विष्णु-लक्ष्मी आदि बनकर निकले। डीजे की धुन पर भक्त नाचते-गाते भी चल रहे थे।
अब अगली आठवीं सवारी 28 अगस्त
को निकलेगी, इसके बाद दो और
महाकाल की अब अगली सवारी 28 अगस्त सोमवार को निकलेगी। यह सवारी आठवीं होगी। इस बार श्रावण का अधिकमास होने से कुल 10 सवारी निकलना है। 28 के बाद दो ओर सवारी आएगी। शाही सवारी 11 सितंबर को निकलेगी।