अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 74 बोतल देशी मदिरा जब्त

इंदौर। लगातार कार्रवाई के बाद भी शहर में अवैध शराब का परिवहन और बिक्री नहीं रुक पा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने निपानिया क्षेत्र में थैले में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब पकड़ी है। साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। थैले में से 74 बोतल देशी शराब जब्त की गई। आबकारी विभाग ने सूचना के आधार पर निपानिया मेन रोड पर घेराबंदी कर एक्टिवा चालक को पकड़ा। जिसके पास मौजूद दो थैलों में 74 बोतल देशी शराब जब्?त की गई। साथ ही शराब तस्कर मनोज मंडवाल को भी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित से पूछताछ जारी : बता दे कि गिरफ्तार आरोपित आदतन अपराधी है। फिलहाल उससे तस्करी मे शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। साथ ही वह शराब कहां से लाया था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
देशी शराब का हो रहा परिवहन : जिले में हो रही लगातार कार्रवाई में देशी शराब के परिवहन के प्रकरण अधिक बन रहे है। शहर में अलग-अलग क्षेत्र में देशी शराब के परिवहन के मामले पिछले दिनों भी सामने आए थे। इसमें आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को जेल भी पहुंचाया है। साथ ही लाखों रुपए की अवैध देशी शराब जप्त की है।