नीमच : शहर में नर्सिंग छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली
नीमच । शहर में छात्र संगठन ने आज नर्सिंग छात्रों की परीक्षाओं के विरोध में एक व्यापक प्रदर्शन का आयोजन किया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी विद्यार्थि रैली में सम्मिलित हुए । जिन्होंने सरकार से छात्रों की शिक्षा के अधिकार की रक्षा की मांग की। छात्र संगठन के प्रमुख, आर्यन शर्मा, ने बताया कि छात्रों के आग्रहों के बावजूद सरकार ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिसके कारण वे प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सड़कों पर निकलकर अपने नारों से सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाया और शिक्षा के महत्व को बताया। सभी छात्र छात्राएं आक्रोशित होकर 3 दिन तक धरना प्रदर्शन करेंगे और आज सभी विद्यार्थियों ने शोरूम चौराहा से मुख्य बाजार से होकर पुन: अंबेडकर मार्ग से शोरूम चौराहा पहुंचे और रेली मैं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। ज्ञात रहे नीमच जिले में तीन से चार नर्सिंग कॉलेज संचालित है जहां से हजारों की संख्या प्रतिवर्ष नर्सिंग छात्र निकल रहे हैं जो अपनी मान्यता पंजीयन से लेकर रोजगार संबंधी मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर है या हड़ताल बुधवार तक चलेगी।