तेज बारिश ने महाकाल के पीछे बन रहे पैदल  पुल का निर्माण रोका, अब सितंबर में लोकार्पण

 – पहले इसे पूरा करने की डेड लाइन 31 अगस्त तय थी लेकिन निर्माण पूरा होना संभव नहीं 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर के पीछे रुद्रसागर के बीच बनने वाला पैदल पुल 31 अगस्त तक तो बनना मुश्किल है। क्योंकि इस बार हुई तेज बारिश ने बहुत सारे निर्माण कार्य प्रभावित किए है। पुल का काम भी अभी काफी बचा है। इसलिए इसका लोकार्पण अब सितंबर में ही संभव है। 

31 अगस्त तक पुल निर्माण की डेड लाइन तय की गई थी। लेकिन ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए है। महाकाल लोक फेज -2  के अंतर्गत इसका कार्य चल रहा है। पहले तो फेज – 2 के काम की डेड लाइन 31 जुलाई तय थी।बाद में इसे बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया था। अब सितंबर में ही काम पूरे होंगे। 

कलेक्टर की चेतावनी ठेकेदार 

काम लेट करे तो पैनल्टी लगाएं 

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अब निर्माण कार्य की धीमी चाल को देखते हुए चेतावनी देते हुए कहा है कि जो ठेकेदार कार्य लेट करे उन पर पैनल्टी लगाई जाए। साथ ही अन्य कार्रवाई की जाएं। यह भी स्पष्ट किया गया था कि सभी कामों का लोकार्पण सितंबर में पूरे हो जाने चाहिए। स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री को डे-टू-डे कार्यों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। 

पैदल पुल बनने से निखरेगा रुद्रसागर

श्रद्धालुओं को आने-जाने की सुविधा

रुद्र सागर के बीच पैदल पुल बनने से यह निखर उठेगा वहीं श्रद्धालुओं को भी आने-जाने की सुविधा मिलेगी। इसके आसपास महाराजवाड़ा बेसमेंट में विक्रेता जोन, नीलकंठ वन-लैंड स्केपिंग, कियोस्क कार्य, 34 म्यूरल का निर्माण, महाराजवाड़ा पार्ट-बी कॉम्प्लेक्स लैंडस्केपिंग, शिखर दर्शन, आपातकालीन प्रवेश द्वार, आईओपी पर आधारित सीसीटीवी निगरानी, हरिफाटक पार्किंग एवं शाप्स निर्माण, महाकाल मंदिर परिसर में आंतरिक सहित अन्य कार्य न्यू वेटिंग हॉल, क्लेडिंग एवं अन्य कार्य, चार प्रमुख मार्ग सरस्वती शिशु मंदिर, बड़ा गणेश, गंगा गार्डन एवं महाकाल चौराहा मार्ग आदि कार्य होंगे। इससे आने वाले समय में श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं भी मिलेगी। 

–