उज्जैन: चोरो के हौसले बुलंद…दिन दहाड़े चोरी पकड़ा चोर को की पिटाई…देर रात दुरसी चोरी पुलिस की खोज जारी
उज्जैन। एक ही थाना सर्कल में दो चोरी की वारदात… पहले रात्री में लाखो की चोरी…फिर दिनदहाड़े चोरी करते लोगो ने पकड़ा चोर को…किया पुलिस के हवाले…
इनदिनों शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है अब चोर रात के आलावा सरेआम दिनदहाड़े भी चोरी करते नजर आ रहे है। आज सुबह शात्री नगर गली नंबर चार में एक मकान में चल रहे निर्माणधिन काम के तहत यहाँ चोर बेखौफ ऊपर चढ़ा और दरवाजा लेकर एक्टिवा पर रख कर ले जानें लगा इतने में उसे मकान मालिक ने देख कर उसे रोका । पूछ करने पर वह कहानिया बनाने लगा और मौका देख अचानक भागने की कौशिक की लेकिन वह कामियाब नहीं हुआ और चोर की पकड़ कर पहले पिटाई की फिर डायल 100 सुचना दी और पुलिस के हवाले किया।
बच्ची को लेने काम से निकला था एक्टिवा से चोर… जहा करती थी चोर की पत्नी काम वहा की मालकिन थी एक्टिवा गाडी…
यहाँ चोर जिस एक्टिवा पर सवार होकर आया था उस पर भी पीछे की और नंबर नहीं थे शंका ब्लेक कलर की एक्टिवा भी चोरी की दिखाई दे रही थी लेकिन यहाँ पुलिस की पूछताछ में चोर ने कबूला कि वह एक्टिवा गाड़ी विद्यापति नगर में रहने वाले किसी श्रीवास्तव मैडम की है जहां पकड़े गए चोर की पत्नी काम करती है और वह गाड़ी लेकर उक्त बच्ची को लेने गया था लेकिन वह पहले चोरी की वारदात करने गाड़ी लेकर पहुंच गया जहां पर वह रंगे हाथो पकड़ा गया फिलहाल चोर को नील गंगा पुलिस के हवाले किया गया है।
दूसरी चोरी फ्रीगंज निर्माणाधीन हॉस्पिटल से दो लाख के तार के बंडल चोरी,,,वहीं काम करने वालों पर किसी की मिली भगत की आशंका….
दूसरी चोरी बीती रात की बताई जा रही हे जहा फ्रीगंज माधव क्लब-तीन बत्ती चौराहा मार्ग पर एसएन कृष्णा हॉस्पिटल का निर्माणाधीन काम चला रहा है। यहां से बिजली के पोलीकेप कंपनी के वायर 2.5 एमएम के आठ बंडल व 1.5 एमएम के 11 बंडल चोरी हुए है। जिनकी कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही रही है जहां से माल चोरी हुआ है, वहां ताला लगा रहता है। बिना ताला टूटे माल चोरी गया है, इसलिए वहीं के किसी वर्कर की मिलीभगत आशंका जाते जा रही है। फिलहाल जांसापुरा निवासी अंकित यादव ने चोरी की रिपोर्ट नीलगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में की जांच रही है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी