भाटपचलाना पुलिस ने लूटी गई रकम 19 लाख 3 दिन में बरामद की

भाटपचलाना ।  क्षेत्र में हुई 19,50,000 रुपये की लूट के संबंध में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसने आरोपी नानालाल पिता गेंदालाल धाकड निवासी विरपुरा थाना बडावदा को गिरफ्तार किया गया था जिसने बताया कि उसने व उसके साथी कैलाश धाकड निवासी उपलई व दशरथ धाकड निवासी उपलई थाना जावरा ने योजना बनाई थी कि मैं फरियादी समचन्द्र पिता शोभाराम मदारिया जाति धाकड उम्र 75 साल निवासी ग्राम राजोद हाल मुकाम खाचरौद को अपनी मोटर सायकल पर बैठाकर 19,50,000/- रुपए उसके रिश्तेदार भरत धाकड निवासी बडगांवा को देने मोटर सायकल से जाउंगा तो आप दोनों जहां मैं मोटर सायकल रोकू वहां से मुझे धक्का देकर पैसो से भरा बैग लेकर भाग जाना इसी प्रकार योजना के अनुसार आरोपीगणों ने फरियादी रामचन्द्र के साथ कस्बा भाटपचलाना के पास बडगांवा जाते वक्त घटना घटित की व उसके 19,50,000/- रुपए लूटे थे ।
24 अगस्त को गठित टीम ५२ आरोपी कैलाश पिता कृष्णगोपाल जाति धाकड निवासी उपलई थाना जावरा जिला रतलाम, दशरथ पिता बालाराम जाति धाकड निवासी उपलई थाना जावरा जिला रतलाम को उनके गांव के पास से गिरफ्तार किया गया था व थाने पर लाकर पूछताछ की गई इन दोनो आरोपियों व्दारा व पूर्व से गिरफ्तार आरोपी नानालाल व्दारा लूटी गई रकम के संबंध में जानकारी दी गई कि आरोपी कैलाश ने बताया कि उसके हिस्से में लूटी रकम के 7 लाख रुपए व दशरथ ने बताया कि उसके हिस्से में लूटी रकम के 6.50 लाख रुपए व नानालाल ने बताया कि उसके हिस्से में 6 लाख रुपए आये थे जो उन्होने अपने घर पर रखे है जिस पर आज आरोपी कैलाश से उसके घर जाकर नगदी 7 लाख रुपए व जिस बैग में रुपए रखे थे वह बेग व आरोपी दशरथ के घर से नगदी 6.50 लाख रुपए व घटना में उपयोग की गई एक मोटर सायकल व आरोपी नानालाल के घर से नगदी 6 लाख रुपए जप्त किये गये है।