देवास : दूषित खाद्य सामग्रियों पर प्रतिबंध को लेकर कलेक्टर को भेंट किया ज्ञापन

देवास । आगामी त्योहारों के चलते दूषित मिलावटी खाद्य सामग्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर नगर जन हित सुरक्षा समिति द्वारा डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भेंट किया गया। आम नागरिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आगामी त्योहारों पर बाजारों में दूषित खाद्य सामग्री जैसे दूध, घी,पनीर, मावा एवं उनसे निर्मित मिठाईयां सहित अन्य खाद्य पदार्थ दूषित तेलों एवं अन्य सामग्रियों से निर्मित मिलावटी नमकीन, खाद्य पदार्थ के विक्रय का अंदेशा बना हुआ है। इसके सेवन से तरह-तरह की बीमारियों का भय बना रहता है। साथ त्योहार के कारण अधिक मांग के चलते मिलावटी धंधे का कारोबार होता है।