मप्र भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा – मुस्लिमों वोट मत डालना, आयोग ने सीएस से मांगा जवाब

 

भोपाल। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को नोटिस दिया है। यह नोटिस भोपाल उत्तर से भाजपा के घोषित उम्मीदवार आलोक शर्मा के बयान को लेकर दिया गया।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में घोषित प्रत्याशी शर्मा ने जावरा (रतलाम) में सभा के दौरान कहा था, ‘मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं… क्योंकि तुम वोट तो हमें दोगे नहीं, इसलिए तुम वोट डालने ही मत जाना।’
आयोग ने इस बयान पर चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैस से जांच कराकर 21 दिन के अंदर जवाब तलब किया है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को नोटिस देकर जांच कराने के लिए कहा गया है। 21 दिन में जवाब मांगा है।

मप्र कांग्रेस के नेता ने की थी शिकायत

आलोक शर्मा के बयान को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा से शिकायत की है। 12 अगस्त को उन्होंने शिकायती पत्र लिखा था। आलोक शर्मा पर मुस्लिम समुदाय को धमकाने का आरोप लगाते हुए अब्बास ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश के जावरा में 11 अगस्त को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इसमें मध्यप्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने मंच से भाषण देते हुए मुस्लिम समुदाय को वोट न डालने की धमकी दी।