मारवाड़ी युवा मंच ने साइकिल रैली निकाली, 267 प्रतिभागियों ने लिया भाग

मंदसौर । मारवाड़ी युवा मंच शाखा मंदसौर द्वारा साइक्लोथान-3 के तहत रविवार को साइकिल रैली नूतन स्कूल से निकाली। जिसमें 267 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये। समापन पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि आज साइकिल रैली के माध्यम से मारवाड़ी मंच ने एक संदेश दिया है की स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन हमें भी साइकिल चलाना होगी। आज के इस आपाधापी के दौर में संगठनों के माध्यम से सेवा प्रकल्प चलाना अपने आप में एक बड़ा कार्य हैं। व्यक्ति खुद के लिए तो समय निकाल सकता है लेकिन समाज के लिए समय निकालने वाला बिरले लोग होते हैं। नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा कि सायकिल रैली समाज को एक संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गईं तो वहीं स्वस्थ और मस्त रहने का संदेश भी मारवाड़ी मंच द्वारा दिया गया। मारवाड़ी मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी मंच के सेवा प्रकल्प देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे हैं। कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। स्वागत उद्बोधन मंच अध्यक्ष दिलीप सेठिया ने दिया। अतिथियों का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच के सर्व संजय वर्मा प्रोजेक्ट चेयरमैन विश्व मोहन अग्रवाल, सौरभ सोमानी, गौरव रत्नावत, विवेक पालीवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ. दीपक अग्रवाल, संदीप जैन आदि ने किया । संचालन पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने किया ।

You may have missed