ज्योत्सना की पेंटिंग नई दिल्ली की कला प्रदर्शनी इंडिया 2047 में चयनित

देवास । अभिरूचि ललित कला अकादमी एवं शोध संस्थान में बी.एफ.ए. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रा ज्योत्सना पाठक की पेंटिंग विश्व पटल पर भारत को नई दिल्ली की पेंटिंग प्रदर्शनी इंडिया 2047 के लिए चुना गया है, जिसे इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड के सहयोग से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी नई दिल्ली की आईजीएनसीए गैलरी में सितंबर माह में प्रदर्शित की जाएगी। पेंटिंग में ज्योत्सना ने चंद्रमा यान बनाकर भारत को विश्व पटल पर 25 साल बाद युवाओं के दृष्टिकोण और सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व करते उन्नत भारत को दिखाया है। ज्योत्सना ने इस पेंटिंग जिसका विषय विश्व पटल पर भारत को अभिरुचि के कलाकार डॉ.सोनाली चौहान व जयप्रकाश चौहान के मार्गदर्शन में बनाया है। संस्थान के अमित पिठवे ने बताया कि इससे पूर्व भी अकादमी के विद्यार्थियों ने चित्रकला में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी 2022, उज्जैन में पुरस्कार प्राप्त किया व अन्तरराष्ट्रीय खजुराहो उत्सव 2022 में भी चयनित हुए। इस उपलब्धि पर अभिरुचि ललित कला अकादमी के निदेशक अमित पिठवे व शिक्षकों तथा सभी कलाकार मित्रों ने बधाई दी है।