12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया

बिछड़ौद ।  माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी दी जा रही है। इस दौरान स्कूटी की चाबी मिलते ही छात्रों के चेहरों पर खुशी की चमक देखने को मिली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछड़ौद के हायर सेकेंडरी परीक्षा 2023 में सर्वोच्च अंक प्राप्त बालक रोहित कराड़ा निवासी खजुरिया एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त बालिका कुमारी रवीना प्रजापत निवासी बिछड़ौद को जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया। संकुल प्राचार्य डॉ. ईश्वर शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किए जाने से अन्य बच्चों में भी उत्साह का वातावरण है। क्षेत्र के सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विद्यालयीन स्टाफ ने बालक बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।
अकोदिया मंडी
अकोदिया नगर के शा.क.उ.मा.वि. में पढ़ने वाली की छात्रा भावना पिता रामप्रसाद मेवाड़ा कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंकों से उत्तीर्ण होने पर म.प्र. शासन की योजना अनुसार स्कूटी की पात्रता होने पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव,उाध्यक्ष संतोष मेवाड़ा, माखनसिंह मेवाड़ा, संस्था प्राचार्य लखनसिंह बरोले ने छात्रा को तिलक लगा, पुष्पमाला पहना कर स्कूटी प्रदान की।
सचिन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसे छात्रा भावना को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्कूटी मिली है उसी तरह आप भी खूब मेहनत कर पढ़ाई करें और शासन की योजनाओं का लाभ लें और नगर व देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर प्राचार्य लखनसिंह बरोले, श्रीमती कुसुम परमार, प्रमिभा सोनी, अशोक आमले, कृपालसिंह गौड़, अचलसिंह मेवाड़ा एवं छात्राएं उपस्थित रही।