चिंतामण जवासिया में 7 वीं के छात्रा ने लगाई फांसी

उज्जैन। कक्षा 7 वीं में पढऩे वाले छात्र ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना परिवार के लौटने पर होना सामने आई है। घर पर कोई नहीं था। दरवाजा तोडक़र उसका शव फंदे से उतारा गया।
चिंतामण जवासिया में रहने वाला रौनक पिता अंतरसिंह 13 वर्ष कक्षा 7 वीं का छात्र था। रविवार को माता-पिता रक्षाबंधन होने पर भाई की बेटी को लेने के लिये ग्राम बमोरा गये थे। रौनक घर पर अकेला था। देर शाम परिजन घर लौटे तो दरवाजा बंद था। मां आरती ने दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगो को बुलाकर तोड़ा। रौनक साड़ी के फंदे से पंखे पर लटका हुआ था। मामले जानकारी लगते ही चिंतामण गणेश थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेज मर्ग कायम किया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान मृतक छात्र के काका निर्भयसिंह ने बताया कि रौनक के पिता बैंक में कर्मचारी है। वह परिवार का एकलौता पुत्र था। आशंका जताई जा रही है कि रौनक ने संभवत: माता-पिता द्वारा साथ लेकर नहीं जाने से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठाया है। थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई के अनुसार परिजनों के बयान और जांच के बाद ही छात्र की आत्महत्या का कारण पता चल पायेगा।

You may have missed