देवास खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से असंतुष्ट होकर जनसुनवाई में दिया आवेदन

देवास ।  करणी सेना के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटांबा ने जनसुनवाई में खाद्य अधिकारी शालू शर्मा को आवेदन दिया जिसमें बताया गया कि 26 अगस्त को खटाम्बा स्थित जैन पेट्रोल पम्प द्वारा पेट्रोल में मिलावट की जाने पर उसकी शिकायत करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा खाद्य विभाग को की गई थी। लेकिन पेट्रोल पम्प के संचालकों द्वारा गाडियों से निकले मिलावटी पेट्रोल के डिब्बे को छिपा दिया गया तथा पेट्रोल को बदल दिया गया। जिसकी रिकार्डिंग वहां पर लगे कैमरे में रिकार्ड हो गया है। हमारे कहने पर पम्प मालिक ने कैमरे की रिकार्डिंग दिखाने से मना कर दिया। अगर वह रिकार्डिंग सामने आती है तो पम्प वालों की पोल खुल सकती है। खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पेट्रोल एवं डीजल की जांच की गई जिसमें डीजल में पानी मिला पाया गया। लेकिन अभी भी पेट्रोल पम्प से गाडियों में पेट्रोल एवं डीजल डाला जा रहा है। करणी सेना के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष ने मांग की है कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए तथा जांच पूरी होने तक पेट्रोल पम्प को बंद रखा जाए। ऐसे भ्रष्टचार के खिलाफ भूख हड़ताल पर भी बैठना पड़ेगा तो बैंठेगे।