ब्यावरा : ज्वेलरी की दुकान से हुई चोरी का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग की चार महिलाएं चढ़ी पुलिस के हत्थे, सोने के आभूषण किए जब्त

ब्यावरा ।  शहर में लगातार कई महीनों से हो रही चोरी की वारदातों से किरकिरी होने के बाद अलर्ट मोड पर आई पुलिस को कुछ बड़ी चोरी की वारदातों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। सप्ताह भर पहले दोपहर करीब 1 बजे फरियादी वैभव सोनी धानमंडी की ज्वेलर की दुकान पर हुई चोरी का खुलासा पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने किया।
मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 23 अगस्त को फरियादी वैभव सोनी पिता राजकुमार सोनी ब्यावरा की गोविंद दास ज्वेलर्स की दुकान पर तीन-चार महिलाएं आई थी जो दुकान पर चांदी के आभूषण पसंद कर रही थी। दुकान में काउंटर के पास एक प्लास्टिक के पारदर्शी बॉक्से में सोने की बाली, नाक के लॉन्ग व आभूषण रखे थे जो उक्त महिलाएं उस डिब्बे को चोरी कर फरार हो गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोकामना प्रसाद एवं एसडीओ की ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा, शहर निलेश अवस्थी के नेतृत्व में सिटी पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी की दुकान से हुई चोरी का घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज विश्वासनीय मुखबिर तंत्र एवं संदिग्ध मोबाइल नंबरों की डीसीआर व लोकेशन के आधार पर चार अंतर्राज्यीय गैंग की आरोपी महिलाएं करीना बागड़ी उम्र 20 साल निवासी किशनपुरा थाना सांगोद राजस्थान, हेमलता बागड़ी उम्र 28 साल निवासी डूंगरिया थाना डिमोज जिला कोटा राजस्थान, बंटी बागरी उम्र 24 साल निवासी कल्याणपुर थाना सेमलिया जिला कोटा (राजस्थान) एवं मौसमबाई बागरी उम्र 22 साल निवासी डाबर बमोरी थाना सुल्तानपुर जिला कोटा (राजस्थान) को गुना हाईवे रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए हुए सोने के आभूषण बरामद किए।
उक्त कार्रवाई एवं पुलिस की तत्परता से संपूर्ण सराफा व्यवसायियों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश अवस्थी, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह बैस, आरक्षक संदीप दांतरे, महिला आरक्षक आयशा बानो, आरक्षक रवि मौर्य. चंद्रेश कुशवाह एवं साइबर टीम से आरक्षक शशांक, आरक्षक कुलदीप, आरक्षक जयप्रकाश का विषय योगदान रहा।