ब्यावरा बैंक में पैसा जमा करने आए किसान के 90 हजार चोरी
ब्यावरा । बैंक में आने वाले लोगों के साथ वारदात होने का सिलसिला नगर में लंबे समय से चल रहा है और ताजा घटनाक्रम में सुठालिया बायपास स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में पैसे जमा करने आए किसान के थैले में ब्लेड लगाकर 90 हजार रूपए पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुठालिया क्षेत्र के कांदियाखेड़ी गांव निवासी एक किसान रघुनंदन पिता बहादुरसिंह बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में थैले में रखकर 90 हजार रूपया जमा करने आया था लेकिन पैसा जमा करने के पूर्व ही अज्ञात शातिर चोरों ने थैले को ब्लेड से काटकर 90 हजार रूपए पर हाथ साफ कर दिया। किसान एवं उसके परिचितों ने पहले तो बैंक परिसर के अंदर एवं आसपास छानबीन की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर मामले की रिपोर्ट सिटी थाने पर की गई।
गौरतलब है कि बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के बाद अनेकों बार हुई घटनाओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है। किसान के साथ इस घटना में भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर 2 संदिग्ध महिलाएं सामने आ रही है। मामला फिलहाल पुलिस ने पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया। अब देखना यह है कि इतनी बड़ी रकम पर हाथ साफ करने वाले अज्ञात चोर पुलिस के हत्थे चढ़ पाते हंै के नहीं। क्योंकि पूर्व में भी बैंक परिसर में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है।