कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, किया आत्महत्या का प्रयास

ब्यावरा ।  राजगढ़ में जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट के पास बनी पानी की टंकी पर अपनी सुनवाई नहीं होने को लेकर अचानक पानी की टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या करने की कोशिश युवक द्वारा की गई लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को समझा बूझकर टंकी से नीचे उतारा।
राजगढ़ एसडीएम द्वारा कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद युवक ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक मैं अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगा। उल्लेखनीय है कि राजगढ़ जिले के जीरापुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम लहसुनिया खेराज निवासी दिलीप मालवीय की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है इसकी शिकायतकर्ता कई बार जनसुनवाई एवं जीरापुर तहसील कार्यालय में की गई परन्तु कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता जनसुनवाई में आवेदन देने आया था लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता पास ही बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता को समझाईश दी तब कहीं टंकी से नीचे उतरा। पीड़ित को एसपी कार्यालय ले गए जहां पुलिस अधीक्षक ने युवक को समझाया और एसडीम राजगढ़ को बुलाया। इसके बाद एसडीएम ने जीरापुर तहसीलदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर युवक को कार्रवाई के लिए राजगढ़ एसडीएम अपने साथ ले गए और अपने दिशा निर्देश में कार्रवाई करने की बात कही।