बड़वानी जनसुनवाई में आये 60 आवेदनों को अधिकारियों ने व्यक्तिगत रुप से सुना

बड़वानी ।  मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख ने 60 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
फर्जी तरीके से जमीन करवा ली है नाम पर
जनसुनवाई में ग्राम आसरियापानी निवासी श्री कैलाश पिता श्री ज्ञानसिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनकी जमीन की फर्जी पावती काजरिया पिता चंदरिया के द्वारा बनाकर अपने नाम करवा ली है। अत: उनकी जमीन उनके नाम करवाई जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन जांच करने व उचित कार्यवाही करने हेतु एसडीएम सेंधवा को निर्देशित किया है।
आग दुर्घटना से हुई नुकसानी का मुआवजा दिलवाये
जनसुनवाई में ग्राम रेहगुन निवासी श्री सोहन पिता श्री गोपाल ने आवेदन देकर बताया कि उनकी कृषि भूमि में ड्रीप लगी हुई थी, जिसमें 12 जून 2023 को अचानक आग लग गई । आग लगने से ड्रीप एवं पूरा सिस्टम का नुकसान हो गया है। इस पर जनसुनवाई कर रही डिप्टी कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख ने उपसंचालक कृषि को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया ।
ग्राम की शाला के शिक्षक को हटाया जाये जनसुनवाई में ग्राम पिपलाज निवासी ग्राम के सरपंच श्री रामेश्वर ने ग्रामीणो के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम की शाला में पदस्थ शिक्षक समय पर नहीं आते है एवं कई दिनो तक शाला नहीं खोलते है। अत: ग्राम में पदस्थ शिक्षक श्री महिमाराम सोलंकी एवं शिक्षिका सुश्री मिनाक्षी के सेवा कार्यो की जांच की जाये तथा उन्हें हटाया जाये ।
इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये माता व पुत्र का बनाया जाये आधार कार्ड जनसुनवाई में ग्राम लोनसरा बुजुर्ग के निवासी श्री भुरालाल पिता जगदीश ने आवेदन देकर बताया कि उनकी माता श्रीमती बसुबाई व पुत्र रोहित के आधार कार्ड बनाने हेतु कई बार प्रयास किया हैं । परन्तु तकनीकी त्रुटि होने के कारण दोनो का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। माता का आधार कार्ड नहीं होने से उन्हें वृद्धा पेंशन तथा पुत्र का आधार कार्ड नहीं होने से स्कूल में शिक्षा हेतु परेशानी आ रही है। अत: दोनो का आधार कार्ड बनवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रही डिप्टी कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख ने आवेदन को ई-गर्वनेंस प्रबंधक को भेजकर उचित निराकरण करने के निर्देश दिये ।

You may have missed