नहीं चाहिए हजार रुपया लौटा दो हमारी मुआवजा राशि का रुपया- बोली लाडली बहना

पिपलियामंडी ।  सन 2019 में अतिवृष्टि से खरीफ फसल में सोयाबीन मूंगफली उड़द आदि में भयंकर नुकसान हुआ था, जिसका कमलनाथ सरकार ने बिना सर्वे किये ही किसानों को मुआवजा राशि स्वीकृत करते हुए किसानों को देने के लिए कैबिनेट में भी ले लिया गया था जिसमें 25 प्रतिशत राशि किसानों के खाते में डाल दी गई थी। 75 प्रतिशत राशि बाद में देने की थी लेकिन किसानों की बदकिस्मत मानो सरकार बदल गई। सत्ता शिवराज सिंह चौहान के हाथ में आने बाद किसानो को बकाया 75 प्रतिशत मुआवजा राशि नहीं मिली। बहनों का कहना है कि नहीं चाहिए हमको एक हजार रुपया महीना वो बकाया 75 प्रतिशत राशि जो आप डकार गए वो हमारे पतियों को लौटा दो। नहीं तो हजार रुपए महीना भी डकार जाएंगे और भाजपा को बोट भी नहीं देंगे।उपरोक्त जानकारी तब हासिल हुए जब कनघट्टी मंडलम गांव में ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, बालागुड़ा मंडलम अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर एवं कनघट्टी सेक्टर अध्यक्ष किशोर टेलर जब 23 अगस्त को घर-घर में नारी सम्मान के फॉर्म भरने गए तब महिलाओं ने बताया।

You may have missed