पिपलीयामंडी : अमानक स्तर के स्प्रिड ब्रेकर बनाये जाने से दो पहिया वाहन चालक गिरकर हो रहे घायल
पिपलीयामंडी । चौपाटी से पोवल्ली सड़क पर जगह जगह अमानक स्तर के स्प्रिड ब्रेकर बनाये गए है,जिस से वाहन चालको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दुपहिया वाहन चालक इन पर गिर कर घायल व गम्भीर घायल होरहे है। पूर्व में भी हुई ऐसी दुर्घटनाओं को लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से अधिकारियों को शासन को अवगत कराया गया था लेकिन किसी के भी कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जिसकी वजह से दुर्घटनाओं का सिलसिला आज तक जारी है।बुधवार को कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार आदि ने मौके पर पहुंच कर अमानक स्तर के स्प्रिड ब्रेकरों को देखा। कांग्रेस नेता सिसौदिया ने प्रशासन से मांग की है कि तीन दिवस में सभी अमानक स्तर के स्प्रिड ब्रेकर हटाए क्योकि इन पर कई वाहन चालक गिर कर जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे है।सिसौदिया ने कहा कि सड़क निर्माण कम्पनी घायलों को इलाज की राशि दे। 30 अगस्त को ही टकरावद की महिला श्यामा बाई कन्हैयालाल पाटीदार महाविद्यालय के सामने बने स्प्रिड ब्रेकर पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई।