सामाजिक न्याय विभाग ने कलेक्टर के निर्देश पर दिव्यांग को ट्रायसिकल दी
बड़वानी । मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने समक्ष ग्राम पिपल्या डेब निवासी दिव्याग दम्पति गुड्डा तरोले ने आवेदन देकर बताया कि उनके पास कच्चा मकान है तथा उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। साथ ही दम्पति ने रोजगार हेतु भी स्वरोजगार योजना में किराणा दुकान हेतु ऋण दिलवाने हेतु भी आवेदन दिया है। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने दिव्यांगजनो के उक्त दोनो आवेदनो का समय सीमा में दर्ज कराते हुये विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर दिव्यांग श्री गुड्डा तरोले से पुछा कि उनके पास ट्रायसिकल है या नहीं। वे अपने दैनिक कार्य किस प्रकार करते है, तो श्री गुड्डा ने बताया कि वे लाठ्ठी के सहारे चलते है, उनके पास ट्रायसिकल नहीं है। इस पर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को निर्देशित किया कि दिव्यांग को अभी ट्रायसिकल दी जाये। और जनसुनवाई समाप्त होने तक दिव्यांग को ट्रायसिकल मिल गई । जिसे पाकर वह बहुत खुश हुआ । उसने खुशी-खुशी जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया ।