नेशनल लोक अदालत 9 सितंबर को होगी

मन्दसौर ।  राष्ट्रीयविधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निदेर्शानुसार तथा श्री अजीत सिंहप्रधानजिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरणमंदसौर केमार्गदर्शन में जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ, नारायणगढ़, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, मंदसौर में 9 सितम्बर, शनिवार को च्च्नेशनल लोक अदालतज्ज् काआयोजन किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव जिलान्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत मेंविभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, धारा 138 एन.आई.एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, उपभोक्ता विवाद संबंधी मामले, राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मैटर व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुत होने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जानाहैं। उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, विद्युत विभाग, बीमा कंपनियों एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जावेगी।