मन्दसौर : बहनों ने भगवान पशुपतिनाथ को राखी बांधकर मनाया राखी का त्यौहार
मन्दसौर । रक्षाबंधन पर्व पर भगवान पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा को बहनों ने राखी बांधी। बहनों ने करीब 12 फीट की राखी अपने हाथों से बनाई जिसमें कैलाश मानसरोवर, चंद्रयान-3 को दशार्या गया।विगत १३ वर्षों से कालाखेत रहने वाली निर्मला गुप्ता राखी के त्यौहार पर भगवान पशुपतिनाथ को राखी बांधती आ रही है। तथा खानपुरा निवासी अर्पणा जैन भी भगवान पशुपतिनाथ जी को 16 वर्षों से राखी बांधती आ रही हैं। दोनों बहनों ने 10-15 दिनों में मेहनत कर पशुपतिनाथजी को बांधने हेतु राखी तैयार की। इस वर्ष बुधवार को सुबह मुहूर्त में निर्मला गुप्ता और अर्पणा जैन ने अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ को राखी बांधी। रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले ही मंदसौर शहर के दो परिवार भगवान पशुपतिनाथ के लिए राखी बनाने में जुट जाते हैं। रक्षा बंधन पर्व पर बुधवार को सुबह निर्मला गुप्ता अपनी बेटियों व बहुओं के साथ पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची और 12 फीट की राखी अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ को बांधी। पिछले साल उन्होंने राखी पर बाबा अमरनाथ की प्रतिकृति बनाई थी।