राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 12 सितंबर को

उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुरूप 12 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 15 सितंबर को मॉपअप दिवस का आयोजन किया जायेंगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 12 सितंबर एवं माप-अप दिवस 15 सितम्बर के सफल क्रियान्वयन हेतु गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कर्मचारी/अधिकारियो ने भाग लिया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से सीएमएचओ डॉ.दीपक पिप्पल, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला एमएण्डई अधिकारी, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी क्षेत्र तथा क्षेत्रीय सलाहकार एविडेंस एक्शन उज्जैन संभाग से  पुरूषोत्तम परमार द्वारा राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का संयुक्त रूप से संक्षिप्त विवरण दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, संयोजक आदिम जाति कल्याण विकास विभाग, समस्त विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड कम्युनिटी मोबिलाईजर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 12 सितम्बर को शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओ, अशासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओ, केन्द्रीय विद्यालय, नवोद्य विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्रों एवं मदरसों के माध्यम से 1-19 वर्ष के समस्त बच्चो को कृमिनाशन हेतु एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई जायेंगी। उक्त दिनांक को छूटे हुये बच्चो को दिनाक 15 सितम्बर में आयोजित मॉप-अप दिवस पर कृमि नाशन गोली खिलाई जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यशाला के अंत में बैठक मे उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।