मप्र में छठवां वेतनमान वाले पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा
शिवराज फिर मेहरबान, सातवें वेतनमान वालों को 4 प्रतिशत वृद्धि
भोपाल। चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर मेहरबान हुए हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया है। वित्त विभाग ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स को अब 38 की बजाय 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ाया गया है। आदेश 1 जुलाई 2023 से लागू होगा।
शिवराज सरकार के इस फैसले से पेंशनरों में खुशी की लहर है। लंबे समय से वे सातवें वेतनमान की मांग कर रहे थे। पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाए जाने से उनके जीवन स्तर में भी अब और सुधार हो सकेगा। पेंशनर संगठन भी सरकार के फैसले से प्रश्न बताई जा रहे हैं।