नीरज गोल्ड जीतने में 15 सेंटीमीटर से चूके

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग में वर्ल्ड और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे। शुक्रवार सुबह मेंस ज्वेलिन थ्रो इवेंट में नीरज ने 85.71 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वाल्देच 85.86 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे। नीरज उनसे 15 सेंटीमीटर पीछे रह गए। नीरज ने चार दिन पहले ही हंगरी में विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।

इसके साथ ही 2023 सीजन में नीरज चोपड़ा की जीत का सिलसिला भी समाप्त हो गया। ज्यूरिख डायमंड लीग में उतरने से पहले, भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने से पहले दोहा और लुसाने में डायमंड लीग लेग में गोल्ड मेडल जीते थे।