कार्तिक मेला क्षेत्र में फूटी पाइपलाइन अभी तक नहीं सुधरी

रोज व्यर्थ बह रहा पाइपलाइन का पानी

दैनिक अवन्तिका उज्जैन
मुल्लापुरा कार्तिक मेला ग्राउंड के समीप पाइपलाइन पिछले कई दिनों से दो जगह से फूटी हुई है। इस कारण पानी व्यर्थ बह रहा है। पाइपलाइन को फूटे हुए 15 दिन से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक फूटी पाइप लाइन को सुधार नहीं गया है। जहां पाइपलाइन सुधारने कार्य चल रहा है वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि पाइप लाइन में दो जगह से लीकेज है जिसमें से एक लीकेज को सुधार दिया गया है और दूसरे लीकेज को सुधारने का कार्य चल रहा है। लेकिन धीमी गति से चल रहे इस कार्य की वजह से गंभीर की पाइप लाइन में से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है और पानी व्यर्थ बह रहा है।

मेला ग्राउंड में भी जगह-जगह गड्ढे भर गए हैं, वहीं पानी अन्य क्षेत्रों में भी बह रहा है और सड़कों पर भी फैल गया है। कई जगह पानी के गड्ढे भर हुए हैं। मुल्लापुर कार्तिक मेला ग्राउंड पर टाटा कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, इस कारण कार्तिक मेला ग्राउंड के समीप मार्ग पर खुदाई का कार्य चल रहा है। खुदाई के दौरान पाइपलाइन फूट गई थी। बताया जाता है कि पाइपलाइन दो जगह से लीकेज हुई है। इसमें से एक लीकेज को तो सुधार दिया गया है लेकिन दूसरा लीकेज अभी तक नहीं सुधरा है। इस कारण पाइप लाइन से लगातार पानी व्यर्थ बह रहा है और नालियों व कार्तिक मेला ग्राउंड से होता हुआ शिप्रा में मिल रहा है। पाइपलाइन को फूट 15 दिन से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक पाइपलाइन नहीं सुधरी है पानी का रिसाव जारी है। इस वजह से पानी की बर्बादी हो रही है रोज कई गैलन पानी पाइप लाइन से बाहर बह जाता है।