ट्रक की टक्कर से इंदौर से जा रही बस सेंधवा में पलटी, एक मौत, 38 घायल

15 की हालत गंभीर; एक युवती का हाथ कटा, इंदौर रेफर किया, महाराष्ट्र जा रही थी बस

इंदौर/सेंधवा।

बड़वानी जिले के सेंधवा में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। 38 लोग घायल हैं। सभी को सेंधवा सिविल अस्पताल ले जाया गया है। 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें एक युवती का हाथ कट गया, उसे इंदौर रेफर किया गया है। हादसा बिजासन घाट पर हुआ। बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी।
बिजासन चौकी पुलिस सहित हाईवे पेट्रोलिंग और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस, पुलिस वाहन और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल भेजा। ट्रक भी डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग मिस्त्री वास्कले की मौत हुई है। शिरपुर की मानसी अभय (19) का हाट कट गया। उसे इंदौर रेफर किया गया है। नानी निवाली की दीपाली वाहरिया (25) गर्भवती हैं। घायलों के परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंच गए हैं।
बस हादसे में दो साल की बच्ची रचना वाहरिया भी घायल हो गई।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणो पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला।