इंदौर में बोले आरबीआइ गवर्नर- सब्जियों के कारण अगस्त में बढ़ी थी महंगाई दर

इंदौर ।  भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने महंगाई, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग क्षेत्र, मौद्रिक नीति और विकास योजना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि अगस्त में महंगाई दर 7.4 रही। इसका कारण महंगी सब्जियां रही है। मौसम के कारण सब्जियों के दाम बढ़े थे। अब महंगाई पहले की अपेक्षा कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि अगस्त में महंगाई दर ऊपर थी, लेकिन सितंबर में यह कम रहे, इस पर सरकार काम कर रही है।
विद्यार्थियों ने पूछे सवाल
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रबंध और अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के छात्र-छात्राओं ने आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास से सवाल भी पूछे। दास ने सभी छात्रों के सवालों के जवाब दिए।