सुसनेर के लिए ऐतिहासिक दिन 12 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल का भूमिपूजन
सुसनेर । सुसनेर नगर एवं क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन रहा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा सांई तिराहे पर लगाए जाने के लिए प्रतिमा स्थल का भूमिपूजन कर कार्य की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राणा विक्रमसिंह मौजूद थें। नगर परिषद की चौराहों के सौदर्यीकरण योजना के तहत प्रतिमा लगाई जाना है। महाराणा प्रताप के शौर्य का प्रताप नगर में चारों ओर फैले और आने वाली पीढ़ी उनके शौर्य का अनुसरण कर सके। इसलिए सांई तिराहे पर 12 फीट की महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना होना है।
नगर परिषद ने पूर्व में ही इस मूर्ति को यहां लगाने का प्रस्ताव पास किया गया था। अन्य शहरों से सुसनेर नगर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति इस प्रतिमा को बगैर किसी परेशानी के निहार सकेंगे। नगर में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाए जाने की मांग नगरवासियों एवं करणी सेना द्वारा की जा रही थी। इसको लेकर करणी सेना ने ज्ञापन भी दिया था। लंबे समय से की जा रही मांग अब पूरी हुई। नगर में अन्य किसी भी जगह वीर शिरोमणि की प्रतिमा नहीं है। करीब 20 लाख की लागत से बनने वाली इस मूर्ति के लग जाने से इस चौराहे का सौन्दर्यीकरण होगा।
महाराणा प्रताप ने सर्वधर्म के लिए अपना सत्ता सुख व परिवार का भी त्याग कर दिया था धर्म की रक्षा के लिए ना कि उन्होंने और उनके परिजनों ने भी कष्ट झेले तभी उनके शौर्य का गुणगान पूरा राष्ट्र करता है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसौदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नलखेड़ा विजय सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोयतकलां विश्वराज सिंह जादौन, करणी सेना जिला अध्यक्ष विश्वराज सिंह,जिला सह संयोजक गुड्डू बना, जिला महामंत्री गजराज सिंह, सतपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह,तहसील संयोजक कृष्णपाल सिंह, धीरेंद्र सिंह, बजरंग दल के भरत भावसार,आर्यवीर दल के ईश्वर सिंह आर्य सहित हिंदू संगठन के पदाधिकारीगण एवं पार्षदगण मौजूद थे।