गढ़कालिका मंदिर में कुमकुम पूजा से रिकॉर्ड तोड़ 2 लाख से अधिक की आय
श्रावण व अधिकमास में सर्वाधिक श्रद्धालु पूजन के लिए उमड़े
उज्जैन। भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर में इस बार समिति को कुमकुम पूजा से रिकॉडतोड़ 2 लाख रुपए से अधिक की आय हुई है। मंदिर समिति के प्रबंधक मूलचंद जाटव ने बताया कि इस बार शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ की बैठक की अवधि में श्रावण व अधिकमास के दौरान सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गढ़कालिका के दरबार में मनोकामनाएं पूर्ण होने पर कुमकुम पूजा संपन्न कराई। यह पूजा शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ द्वारा करवाई गई। इस दौरान कुल 886 पूजन संपन्न हुई। जिससे मंदिर प्रबंध समिति को 2 लाख 21 हजार 500 रुपए की आय हुई है। मंदिर में समिति द्वारा कुमकुम पूजा के लिए 250 रुपए की शासकीय रसीद काटी जाती है।