नीमच : मंत्री सखलेचा ने किसानों को दिलवाए विद्युत ट्रांसफार्मर सखलेचा ने की विद्युत कंपनी के एमडी से चर्चा
नीमच । 2 सितंबर 2023 प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद विधानसभा क्षेत्र में आ रही विद्युत ट्रांसफार्मर की समस्या का समाधान तत्काल करवा कर किसानों को नए विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने शनिवार को क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर की समस्या लेकर आए किसानों की समस्याओं को सुना और तत्काल अपने ऑफिस से अपने निज सचिव जयदीप कविश्वर को भेज कर क्षेत्र से आए किसानों को विद्युत वितरण कंपनी से विद्युत ट्रांसफार्मर दिलवाये। एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा द्वारा जावद क्षेत्र के ग्राम झातला,गुंजालिया, महूपूरापुरण, खातीखेड़ा, माधवपुर, महेशपुरिया, पालराखेड़ा, , जेतपुरा ,खुर्दखेड़ी अनूपपुर, धनगांव, धारडी नयागांव, आदि आदि 14 गांवो नए विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाए है ।
उल्लेखनीय है कि विद्युत लोड बढ़ने के कारण फीडरो में जो समय परिवर्तन किया है, उस कारण किसानो कि काफी समस्याएं हुई किसाानो कीइन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को तत्काल मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर एम.डी . अमित तोमर से चर्चा कर निर्देशित किया कि “किसानो को कम से कम दिन में 3 से 4 घंटा विद्युत प्रदाय कर दी जाए, और वोल्टेज समस्या का समाधान होने के तत्काल बाद तीन-चार दिन में पुराने समय अनुसार व्यवस्थाओं को यथावत कर दिया जावे.”