युनिटी माल का टेंडर फार्म ही 59 हजार का,अमानत राशि 50 लाख
-22 सितंबर तक टेंडर खरीदे और डाले जा सकेंगे,उज्जैन को मिलेगा एक और बडा व्यवसायिक केंद्र
उज्जैन।केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के उज्जैन में 284 करोड के युनिटी माल के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 225 करोड से अधिक का टेंडर आमंत्रित कर लिया हैं।इसका टेंडर फार्म ही 59 हजार का रखा गया है और अमानत राशि 50 लाख रूपए तय की गई है। वर्षाकाल सहित इसके निर्माण की समयावधि 18 माह रखी गई है।कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार के पद नाम से निविदा आमंत्रित की गई है।आनलाईन निविदा फार्म 22 सितंबर को शाम 5:30 बजे तक खरीदी और डाली जा सकेगी। संशोधन भी आनलाईन ही रहेंगे।
मध्यप्रदेश में एक मात्र युनिटी माल की स्वीकृति उज्जैन को भारत सरकार वित्त मंत्रालय ने रूपये 284 करोड की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। युनिटी माल का निर्माण 3.20 हैक्टेयर भूमि पर युडीए इंदौर रोड पर हरिफाटक फोरलेन मार्ग पर करने जा रहा है।इसके टेंडर mp tenders.gov.in पर आमंत्रित कर ली गई हैं।युनिटी माल में कमर्शियल सेंटर के साथ ही बडा कन्वेन्शन सेंटर भी बनाया जावेगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार की आत्म निर्भर योजना के अंतर्गत ओ.डी.ओ.पी.(वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रोडक्ट) योजना को प्रोत्साहन देने के साथ साथ राज्य एवं जिलों के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों में एक-एक यूनिटी माल बनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें म.प्र. शासन द्वारा यूनिटी माल निर्माण हेतु उज्जैन शहर का चयन किया गया है। म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा यूनिटी माल के निर्माण हेतु उज्जैन विकास प्राधिकरण को निर्माण ऐेजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। प्रस्तावित यूनिटी माल में पार्किंग हेतु बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय एवं टेरेस फलोर बनाया जाकर चार मंजिला माल बनाया जावेगा। यूनिटी माल का निर्मित क्षेत्रफल 2 लाख 25 हजार वर्ग फीट ऐरिया में बनाया जाना प्रस्तावित है। यूनिटी माल के पीछे एक बडा अनुभूति गार्डन भी विकसित किया जावेगा जिसमें ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर पौधे लगाये जावेंगे जो कि विशेष पर्वो पर काफी उपयोगी रहेंगे। यूनिटी माल के सबसे उपरी तल पर दो बडे मल्टिप्लेक्स भी बनाया जावेगा। पुरे यूनिटी माल को उज्जैन की संस्कृति एवं पौराणिक के महत्व को दृष्टिगत रखते हुऐ पुरे भवन का ऐलिवेशन महालोक के समान भव्य स्वरूप प्रदान किया जावेगा।
यूनिटी माल के बेसमेंट में 425 चोपहिया वाहन की पार्किंग क्षमता का प्रावधन किया गया है। साथ ही भूतल पर म.प्र. शासन हेत एग्जीबिशन हाल, अन्य राज्यों के लिये 12 बडे शोरूम प्रत्येक शोरूम का क्षेत्रफल 1200 वर्ग फीट रखा जाने का प्रावधान किया गया है, तथा म.प्र. के 10 जिलों हेतु 10 शोरूम का का प्रावधान किया गया है जिसके प्रतयेक शोरूम का क्षेत्रफल 250 वर्ग फीट रखे जाने का प्रावधान किया गया है, 14 अन्य दुकान बनाये जाने का प्रावधान किया गया है तथा यूनिटी माल में दो बडे टायलेट यूनिटी का निर्माण किया जावेगा जिससे आम नागरिकों एवं महिलाओं को बडी सुविधा होगी। यूनिटी माल के प्रथम तल पर अन्य राज्यों के लिये 12 बडे शोरूम प्रत्येक शोरूम का क्षेत्रफल 1200 वर्ग फीट रखा जाने का प्रावधान किया गया है, तथा म.प्र. के 20 जिलों हेतु 20 शोरूम का का प्रावधान किया गया है जिसके प्रतयेक शोरूम का क्षेत्रफल 250 वर्ग फीट रखे जाने का प्रावधान किया गया है, 16 अन्य दुकान बनाये जाने का प्रावधान किया गया है तथा यूनिटी माल के द्वितीय तल पर दो बडे टायलेट यूनिट का निर्माण किया जावेगा जिससे आम नागरिकों एवं महिलाओं को बडी सुविधा होगी।यूनिटी माल के द्वितीय तल पर अन्य राज्यों के लिये 12 बडे शोरूम प्रत्येक शोरूम का क्षेत्रफल 1200 वर्ग फीट रखा जाने का प्रावधान किया गया है, तथा म.प्र. के 23 जिलों हेतु 23 शोरूम का का प्रावधान किया गया है जिसके प्रतयेक शोरूम का क्षेत्रफल 250 वर्ग फीट रखे जाने का प्रावधान किया गया है, 13 अन्य दुकान बनाये जाने का प्रावधान किया गया है तथा यूनिटी माल के द्वितीय तल पर दो बडे टायलेट बनाये जावेंगे। यूनिटी माल के तृतीय तल पर 2 बडे शोरूम, दो बडे मल्टिप्लेक्स जिनका क्षेत्रफल 16522 वर्ग फीट में निर्मित किये जावेंगे तथा दो गेम झोन जिनका क्षेत्रफल क्रमशः 3201 एवं 1726 वर्ग फीट में बनाये जावेंगे। इसी फलोर पर मोटा अनाज शाप जिसका क्षेत्रफल 1130 वर्ग फीट की बनाई जावेगी। इसी फलोर पर दो बडे रेस्टोरेंट भी बनाये जावेंगे।उक्त भवन में विशेष रूप में बडी लाबी, बडे खुले कोरीडोर, एक्सेलेटर, लिफटें आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। सम्पूर्ण यूनिट माल सेंट्रली एयर कंडीशण्ड रहेगा। यूनिटी माल में बाहर से आने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों के लिये बडा पार्किंग ऐरिया बनाया जावेगा जिसमें महाकाल लोक आने वाले दर्शनार्थियों को इसका सीधा सीधा लाभ मिल सकेगा। यूनिटी माल में बडा पार्क विकसित किया जावेगा जो कि आक्सिडेशन सप्लाय करेगा।माल में बच्चों के लिये विशेष गेम झोन विकसित किया जावेगा जिसमें सुरक्षित वातावरण में खेलकुद गतिविधियां कर सकेंगे।यूनिटी माल के अंतर्गत एक बडा पांच मंजिला कन्वेंशन सेंटर एवं रूकने हेतु 45 कमरें भी निर्मित किये जावेंगे। इस निर्माण के अंतर्गत भूतल पर 36300 वर्ग फीट, प्रथम तल पर 36300 वर्ग फीट एवं द्वितीय पर 17400 वर्ग फीट, तृतीय तल पर 17400 वर्ग फीट, एवं चतुर्थ तल पर 17400 वर्ग फीट एवं पंचम तल पर 17400 वर्ग फीट का निर्माण किया जावेगा। यह कन्वेंशन सेंटर शहर के बडे सांस्कृतिक आयोजनों हेतु बहुत उपयोगी रहेगा तथा उज्जैन शहर की सबसे बडी भव्य बिल्डींग बनेगी।