पुस्तक मेले में युवतियों से नम्बर मांग रहा था पंजाब का युवकअहमदिया मुस्लिम समुदाय भारत नाम से लगाया था स्टॉल
उज्जैन । दशहरा मैदान पर लगे राष्ट्रीय पुस्तक न्यास मेले में अहमदिया मुस्लिम सुमदाय नाम से स्टॉल लगाने वाले युवक की रविवार शाम हिन्दू युवा वाहिनी की महिलाओं ने जमकर पिटाई कर दी। युवक पर्चे बांटने के साथ युवतियों के नम्बर मांग रहा था। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
राष्ट्रीय पुस्तक मेले में दुकान नम्बर 14 पर अहमदिया मुस्लिम समुदाय भारत नाम से गुरदासपुर पंजाब से आये विराक पिता सलीम अहमद ने स्टॉल लगाया है। जहां वह एलिफ शफाक द 40 रूल्स आॅफ लव के साथ तृतीय विश्व युद्ध के संबंध में इमाम जमाअत अहमदिया की चेतावनी नाम से पर्चे बांट रहा था। इस दौरान युवतियों से उनके मोबाइल नम्बर लेकर कॉल करने की बात कह रहा था। बताया जा रहा है कि उसने कुछ युवतियों से छेड़छाड़ भी कर दी थी। जिसकी जानकारी मिलने पर हिन्दू युवा वाहिनी की महिलाएं और बजरंग दल के कार्यकर्ता पुस्तक मेल पहुंच गये। उन्होंने युवक से पूछताछ की तो वह ग्वालियर से आना बताने लगा। लेकिन जब आधार कार्ड चेक किया तो पंजाब का होना सामने आया। उसकी हरकतों के चलते हिन्दू वाहिनी की महिलाओं ने उसकी जमकर पीटाई शुरू कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पुस्तक मेले में युवक के साथ मारपीट की खबर मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस दशहरा मैदान पहुंच गई थी। युवक को हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। जहां हिन्दू संगठन के कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों की भीड़ लग गई थी। पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की है, वहीं छेड़छाड़ की शिकार हुई युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करने की बात कहीं। टीआई योगेन्द्र यादव का कहना था कि जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी। वहीं युवक द्वारा बेची जा रही किताबों और पर्चो की जांच की जा रही है।