मुख्यमंत्री के जन समारोह में पहुंची बदमाशों की गैंग 2 सोने की चेन, दर्जनों पर्स-मोबाइल चोरी
उज्जैन । शनिवार को बड़नगर में मुख्यमंत्री का जन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें हजारों लोगों की भीड़ पहुंची थी। भीड़ के बीच बदमाशों की गैंग भी शामिल हो गई और 40 से अधिक लोगों के पर्स-मोबाइल पर हाथ साफ करते हुए 2 लोगों की चेन गायब कर दी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का बड़नगर में शनिवार को लाड़ली बहना सम्मेलन और जन समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री की जन दर्शन यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा के बीच बदमाशों की गैंग भी पहुंच गई। यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर के सामने से गुजर रही थी, उसी दौरान बदमाशों ने राजकुमार पिता निर्मल कुमार की 20 ग्राम वजनी सोने की चेन गायब कर दी। यही नहीं संगम चौराहा पर अजय पिता बाबूलाल के गले से 30 ग्राम वजनी चेन उड़ा दी। एयू बैंक के सामने बदमाशों ने संदीप पिता प्रकाशचंद्र जैन की जेब से पर्स चोरी कर लिया। जिसमें 16 हजार से अधिक रुपए रखे हुए थे। तीनों लोग बड?गर के रहने वाले है और जनसमारोह में शामिल हुए थे। बदमाशों की गैंग ने करीब 35 से 40 लोगों जेबों पर हाथ साफ करते हुए पर्स-मोबाइल चोरी किये है। पुलिस ने कुछ मामलों में प्रकरण दर्ज करने के साथ कुछ शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोलू नामक संदिग्ध को पकड़ा है, जो पिपलरावां टांडा का रहने वाला है। पूछताछ में उसके साथियों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।