पिपलिया मंडी : तीसरे दिन की भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पिपलियामंडी । डॉ. देवेन्द्र शास्त्री के मुखारविंद से गिरिराज गौशाला गोगरपुरा डुंगलावदा आदि गांव के सहयोग से आयोजित भागवत कथा में तीसरे दिन भारी जनशैलाब उमड़ा।
जानकारी देते हुए गोबरपुर ग्राम पंचायत के सरपंच विनोद पटेल ने बताया है कि प्रतिदिन कथा में सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रहे हैं। रविवार को पिपलिया मंडी से महेश धिंग जयसिंह बरखेड़ा से लोकेंद्रसिंह शाखावत सुपड़ा से कृष्ण पाल सिंह झाला सहित कई श्रद्धालुओं ने कथा में उपस्थित होकर आचार्य देवेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री पटेल ने समस्त भगवत प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक का अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवे।