पिपलियामंडी : शिशु भारती सभा का गठन हुआ

पिपलियामंडी । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शारदा पब्लिक स्कूल पिपलिया मंडी के बच्चों का संगठन शिशु भारती सभा का गठन सवार्नुमति से किया गया । जिसमें संगठन के विभिन्न दायित्व पर बच्चों का निर्वाचन हुआ जिसमें अध्यक्ष – पीयूष जाट उपाध्यक्ष- हेमंत माली महासचिव- निशा कुंवर संयुक्तसचिव अवनी राठौड़ इन्हीं के साथ कोषाध्यक्ष समिति खेलकूद समिति सांस्कृतिक उत्सव समिति का भी गठन हुआ, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं संगठन का सदस्य बने । विद्यालय परिवार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त निर्वाचन संस्था के प्राचार्य ओम प्रकाश जी गहलोत एवं राजकुमार जी सैनी, दीपक जी लक्ष्कार, श्रीमती ज्योति कच्छावा, अभिषेक सैनी की उपस्थिति में संपन्न हुए।