मन्दसौर : 10 को आयोजित ब्रह्म समागम को लेकर महिला वर्ग की बैठक सम्पन्न

मन्दसौर । 10 सितम्बर को मन्दसौर मे आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश व्यापी ब्रह्म समागम की तैयारियां अब व्यापक रूप लेती जा रही है । इसी कड़ी में शनिवार की शाम स्थानीय धर्मधाम श्री गीता भवन में महिला वर्ग की एक बड़ी बैठक राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष पं. जितेन्द्र व्यास एवं समाज सेवी पं. क्षितिज पुरोहित, पं. अशोक त्रिपाठी, पं. ललित भारद्वाज, पं. अरुण शर्मा, पं. राजेश शुक्ला, पं. रजनीकांत शुक्ला की विशेष उपस्थिति में ब्राह्मण समाज की प्रदेश सचिव विद्या उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें पं व्यास एवं पं पुरोहित ने आयोजन को लेकर अब तक की तैयारी से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि समाज की महिलाओं को इस विशाल आयोजन से जोड़ें ताकि बाहर से आने वाले हमारे आगन्तुक अतिथि मन्दसौर के प्रति अच्छी भावना लेकर जाए ।