इंदौर में डाक्टर ने क्लिनिक के बाहर लगाया नोटिस- कृपया शार्टस-बरमूडा पहन कर ना आवें, क्लिनिक के बाहर लगा बोर्ड

इंदौर। शहर के कई स्थानों पर जहां विभिन्न तरह के लोग एकत्रित होते हैं, ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर ड्रेस कोड की चिंता अब लोगों को सताने लगी है। दिखावे के लिए लोग अब भारतीय संस्कृति को भूल पश्चिमी संस्कृति की और इतनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कि उन्हें अब कहां किस परिधान में जाना है, यह समझ ही नहीं है।
मंदिरों से लेकर कई स्थानों पर इस तरह की समस्या का सामना अन्य लोगों को करने पड़ता है। शहर में डा. जीडी मालानी ने भी अपने मनोरमागंज स्थित क्लीनिक के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया है। जिस पर लिखा है कि कृपया शार्टस-बरमूडा पहन कर यहां न आवें। डा. मालानी ने बताया कि कई लोग अपने घर की ड्रेस (बरमूडा) में ही क्लीनिक आ जाते थे, जिससे दूसरे मरीजों को असहजता महसूस होती थी।