चप्पल में छुपाकर ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही थी मां-बेटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर ।  इंदौर में नशीले पदार्थ की तस्करी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मां-बेटी चप्पल में छुपाकर ब्राउन शुगर बैचने की फिराक में घूम रही थी, जिन्हें क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंडारी ब्रिज के नीचे एमआर 4 रोड पर दो महिलाएं ब्राउन शुगर बैचने के लिए खड़ी हैं। जिस पर क्राइम ब्रांच व थाना परदेशीपुरा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुनीता यादव (40) निवासी सर्वहारा नगर और गीता (23) को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इंदौर में बोले भजन गायक अनूप जलोटा- अब खुद को मंच पर लाने से ज्यादा मन करता है नए कलाकारों को मंच देने काइंदौर में बोले भजन गायक अनूप जलोटा- अब खुद को मंच पर लाने से ज्यादा मन करता है नए कलाकारों को मंच देने का
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
आरोपितों पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। गीता से उसके चलने के तरीके को लेकर पूछताछ की तो कहा कि मेरी चप्पल टूटी है। जब उसकी चप्पल देखी तो उसमें ब्राउन शुगर मिली। वहीं सुनीता से भी सफेद पन्नी में ब्राउन शुगर बरामद की। इनके पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
स्मैक के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
इसी प्रकार थाना चंदन नगर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपित फिरोज निवासी खजराना और सलमान को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 14 ग्राम स्मैक पुलिस ने जब्त की, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।