दो पेट्रोल पम्प से सवा घंटे में बदमाशों ने लूटे 1.79 लाखवारदात से पहले बाइक-एक्टिवा में भरवाया था पेट्रोल
उज्जैन । बड़नगर और उन्हेल मार्ग पर रविवार-सोमवार रात बदमाशों ने 2 पेट्रोल पम्प पर सवा घंटे में सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने 1.79 लाख रुपए लूटे है। एक के बाद एक हुई वारदात के बाद 2 थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में निकली थी, लेकिन सोमवार शाम तक बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर बने हुए थे।
इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पलसोडा में रात 11.45 बजे के लगभग महालक्ष्मी पेट्रोल पम्प पर पांच बदमाश एक्टिवा और बाइक में पेट्रोल भरवाने के बहाने पहुंचे। पम्प पर कर्मचारी गोविंदसिंह और दीपक थे। बदमाशों ने पहले एक्टिवा में सौ रुपए का पेट्रोल भरवाया, उसके बाद बाइक में 499 को पेट्रोल डालने की बात कहीं। गोविंदसिंह पेट्रोल भरने के लिये आगे बढ़ा, तभी बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और दोनों को आॅफिस रूम में ले गये। जहां मारपीट करने के बाद वहां रखे 1.10 लाख रुपए लेकर भाग निकले। पम्प कर्मचारियों ने इंगोरिया के मोलाखेड़ी में रहने वाले मालिक को कॉल किया और पुलिस को सूचना दी। पम्प संचालक का पुत्र योगेश पिता बालूसिंह पंवार पलसोड़ा पहुंच गया। पुलिस भी मौके पर आ चुकी थी। कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों के चेहरे पर नकाब था और एक बड़ा चाकू हाथ में था। उन्होंने मारपीट की और चाकू मारने की धमकी देकर रुपए ले गये। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में सर्चिंग शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें बदमाश दिखाई दिये है। मामले में योगेश पंवार की शिकायत पर लूट की धारा 392 का प्रकरण दर्ज किया गया है।