गणतंत्र दिवस 2023 चयन परेड प्रारंभ, 6 सितंबर तक चलेगी
उज्जैन । गणतंत्र दिवस 2023 चयन परेड का आगाज 4 सितंबर से हुआ। इस हेतु सीएसीटी तथा आरडीसी चयन कैंप में 10 मध्यप्रदेश बटालियन के सैनिक छात्र-छात्राओं के साथ 21 मध्यप्रदेश बटालियन रतलाम, 9 मध्यप्रदेश बटालियन इंदौर, 1 मध्यप्रदेश बटालियन इंदौर, 5 मध्यप्रदेश बटालियन नीमच, 26 मध्यप्रदेश बटालियन खंडवा के सैनिक छात्र-छात्राऐं सहभागिता कर रहें। 4 सितंबर से 6 सितंबर तक गणतंत्र दिवस परैड की चयन प्रक्रिया रहेगी।
एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेंट चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि इस कैंप में चयनित विद्यार्थि विभिन्न बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए इंदौर ग्रुप का नाम गौरवान्वित करेंगें। निर्मला महाविद्यालय एवं 10 मध्यप्रदेश बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कैम्प में सैनिक छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न मापदंडों के आधार पर 10 मध्यप्रदेश बटालियन उज्जैन के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी, 2 मध्यप्रदेश बटालियन उज्जैन के कमांडिंग आॅफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव थापा, 21 मध्यप्रदेश बटालियन रतलाम के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल हर्ष सेठी द्वारा किया जाएगा। इस चयन में विभिन्न गतिविधियों के संचालन में 10 मध्यप्रदेश बटालियन के सूबेदार मैजर नैतर सिंह, कैप्टन मोहन निमोले, कैप्टन कनिया मैड़ा, सूबेदार हिरासिंह, सूबेदार गुरतेज सिंह, जसविंदर सिंह उपस्थित रहें।